केपीयूसी हॉस्टल से निकाले गए 43 अवैध अंत:वासी
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपीयूसी छात्रावास में पुलिस और प्रशासन के साथ अभियान चलाकर 22 कमरों से 43 अवैध छात्रों को बाहर किया गया। ये छात्र स्नातक के बाद परास्नातक में प्रवेश नहीं ले...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपीयूसी छात्रावास में अभियान चलाकर अवैध अंत:वासियों से कमरे खाली कराए गए। इविवि एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी चले दो घंटे के अभियान में 22 कमरों से 43 अवैध छात्रों को बाहर किया गया है। खाली कराए गए कमरों में हॉस्टल प्रशासन ने अपना ताला लगा दिया है।
गुरुवार दोपहर दो बजे हॉस्टल में कार्रवाई के लिए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा। हॉस्टल अधीक्षक हौसला सिंह ने बताया कि चार बजे तक अभियान चला। इस दौरान 43 अवैध अंत:वासियों को बाहर किया गया। यह वह छात्र हैं जो स्नातक के बाद परास्नातक में प्रवेश नहीं लिया और हॉस्टल में रह रहे थे। अभियान में 22 कमरों को खाली कराए गए। अब इन कमरों में स्नातक के नव प्रवेशियों को हॉस्टल में कमरे आवंटित किए जाएंगे।
इस अभियान का नेतृत्व कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह ने किया। उनके साथ अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो. हर्ष कुमार, सहायक कुलानुशासक डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. आशीष धर त्रिपाठी, डॉ. सर्वेश सिंह, और डॉ. शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे। प्रो. राकेश सिंह ने कहा, छात्रावासों में अनुशासन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। यह कार्रवाई किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि छात्र हित और विश्वविद्यालय की मर्यादा बनाए रखने के लिए की गई है। हम सभी छात्रों से अपील करते हैं कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।