युनाइटेड की रिद्धि ने रोशन किया नाम
यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नैनी की मेधावी छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव ने एमबीए प्रोग्राम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) का गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज्यपाल आनंदीबेन...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नैनी की मेधावी छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव ने एमबीए प्रोग्राम के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) का गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रिद्धि ने एकेटीयू से संबद्ध यूपी के सभी एमबीए कॉलेजों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में आयोजित 22वें विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में रिद्धि को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर यूआईएम के प्रिंसिपल प्रो. केके मालवीय ने कहा कि रिद्धि का उल्लेखनीय प्रदर्शन उनके अटूट समर्पण, अथक परिश्रम और असाधारण बौद्धिक प्रतिभा का प्रमाण है। रिद्धि ने मार्गदर्शन के लिए अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। युनाइटेड ग्रुप के चेयरमैन जीजी गुलाटी, अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुलाटी, उपाध्यक्ष सतपाल गुलाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुलाटी, प्राचार्य, डीन और संकाय सदस्यों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।