दमकल युद्ध में बाबा बागेश्वर, बुलडोजर बाबा भारी
Prayagraj News - दारागंज में लोकनाथ की होली के साथ दमकल युद्ध का आयोजन किया गया। इसमें बाबा बागेश्वर, मोदी और बुलडोजर बाबा की टीम ने एक-दूसरे पर रंग बरसाए। योद्धाओं ने भगवान वेणी माधव को रंग अर्पित कर होली की...

लोकनाथ की बेमिसाल होली के साथ शनिवार को दारागंज स्थित पं. धर्मराज पांडेय चौराहा पर ‘दमकल युद्ध से रंग बरसाया गया। रंग युद्ध में शामिल टीमों ने एक-दूसरे पर ड्रमों में भरे प्राकृतिक रंगों की बौछार की। दमकल युद्ध में एक तरफ प्रतिकात्मक रूप से बाबा बागेश्वर, मोदी और बुलडोजर बाबा का दमकल रहा तो दूसरी तरफ केजरीवाल, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दारा सिंह का दमकल रहा। इसमें बाबा बागेश्वर, मोदी और बुलडोजर बाबा का दमकल भारी रहा। दमकल योद्धा चश्मा पहनकर व मास्क लगाकर रंग युद्ध लड़ते रहे। ‘दमकल युद्ध योद्धाओं ने जय-जयकार करते हुए भगवान वेणी माधव के चरणों में रंग, अबीर-गुलाल अर्पित कर आशीप प्राप्त किया। पार्षद अनुपमा पांडेय ने योद्धाओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। समिति के प्रमुख तीर्थराज पांडेय, डॉ. शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल, विष्णु श्रीवास्तव, सुभाष, दिनेश, अजय गुप्ता, कुल्लू यादव, मुन्ना आजाद, हीरालाल यादव, सोमनाथ स्वर्णकार, अशोक चौरसिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।