Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUnique Fashion Show Dedicated to Lord Shiva at Kumbh Mela

भोले के वेश में रैंप वॉक देख युवा निहाल

Prayagraj News - महाकुंभ में शनिवार को एक अनूठा फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें मॉडल्स ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों की वेशभूषा में रैंप पर चलकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस शो का उद्देश्य युवाओं को भगवान शिव और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 25 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
भोले के वेश में रैंप वॉक देख युवा निहाल

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता। फैशन शो में मॉडलों को रैंप पर चलते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन संगम की रेती पर शनिवार को अनूठा फैशन शो हुआ। महादेव को समर्पित इस फैशन शो में मॉडल रैंप पर जरूर आएं, लेकिन उनकी वेशभूषा देवताओं की थी। जिसे देखकर श्रद्धालु विशेषकर युवा पीढ़ी जोश और उत्साह से भर गई।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के शिविर में शनिवार को ‘शिव आनंदम् कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस फैशन शो का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भगवान शिव और उनसे जुड़े विषयों की जानकारी देना। भगवान शिव का आशुतोष रूप, रौद्र रूप, तपस्वी और योगी स्वरूप यहां पर बखूबी दर्शाया गया। सबसे पहले, यजुर्वेदीय मंत्रोच्चारण के साथ ‘अंतर्लिंग पूजन नामक अनूठा सत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें इंसान की वास्तविक पहचान, उसकी अंतरात्मा की दिव्यता पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद, प्रतिभागियों को भगवान महादेव के तांडव से उद्धृत नृत्य-मुद्राओं पर आधारित अनोखे आसन भी सिखाए गए। शिवमय बैकग्राउंड म्यूजिक पर इन मॉडल ने महादेव के विभिन्न स्वरूपों को स्टेज पर बखूबी दर्शाया।

इस कार्यक्रम की सह-इंचार्ज साध्वी डॉ. निधि भारती ने फिर एक-एक कर भगवान शिव के विभिन्न आभूषणों एवं वेशभूषा जैसे कि उनकी जटाजूट, त्रिशूल, बाघम्बर वस्त्रों इत्यादि के पीछे छिपे विज्ञान और उनकी आध्यात्मिक प्रासंगिता को प्रतिभागियों के समक्ष उजागर किया गया। पीस कार्यक्रम की इंचार्ज और संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने प्रतिभागियों को ध्यान के महत्व से परिचित कराया। कार्यक्रम का समापन दिव्य धुनों की संगीतमयी प्रस्तुति और आनंद नृत्य के साथ हुआ। इस प्रस्तुति में भगवान शिव के विभिन्न नामों का रॉक-धुनों के साथ अनूठा मिश्रण सुनने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें