कार पर बैठकर आशीष दे रहे बोनट वाले बाबा
Prayagraj News - संगम की रेती पर एक अनोखे बाबा हैं, जिन्हें श्रद्धालु बोनट बाबा के नाम से जानते हैं। वे त्रिवेणी रोड पर अपनी कार के बोनट पर बैठकर भक्तों को भस्म लगाते हैं और आशीर्वाद देते हैं। उनके पास दिनभर भक्तों की...
संगम की रेती पर बाबाओं के अंदाज भी निराले हैं। त्रिवेणी रोड पर महानिर्वाणी अखाड़े के बाहर सड़क किनारे कार के बोनट पर बैठकर भक्तों के माथे पर भस्म लगाने वाले नागा को श्रद्धालु बोनट बाबा, गड्डी वाले बाबा, कार वाले बाबा या फिर वायरल बाबा के नाम से पुकारते हैं। बोनट वाले बाबा के पास दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रहती है। बोनट पर बैठे बाबा अपने भक्तों के साथ बहुत ही आत्मीयता के साथ मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करते हैं। नागा संन्यासी बोनट बाबा भक्तों के सिर पर मोरपंख रखकर भी आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनके भक्तों द्वारा दिया गया नाम ही उनकी पहचान बन गई है। उनका कहना है कि हमारे पूर्वज घोड़ों और रथों से चलते थे, लेकिन अब गाड़ी, मोटर, ट्रेन, प्लेन से आवागमन होता है। इसी प्रकार यह गाड़ी ही उनका विमान है जिससे वो पूरे देश में भ्रमणशील रहते हैं। इसी कार से हर जगह आना जाना करने के साथ ही इसी कार में आराम भी कर लेते हैं। इसी कार में उनका सारा सामान रहता है और ये कार ही उनका ठिकाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।