बेकाबू हालात: एक दिन में आठ इलाकों को बनाया कंटेनमेंट जोन
Prayagraj News - रविवार को हरकत में आए जिला व पुलिस प्रशासन ने कटरा, मम्फोर्डगंज, मधवापुर, मलाक राज, लूकरगंज, झूलेलाल नगर, प्रीतमनगर, हाशिमपुररोड को कंटेनमेंट जोन...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ने के बाद हॉट स्पॉट तेजी के साथ बनाने का काम शुरू हो गया है। रविवार को हरकत में आए जिला व पुलिस प्रशासन ने कटरा, मम्फोर्डगंज, मधवापुर, मलाक राज, लूकरगंज, झूलेलाल नगर, प्रीतमनगर, हाशिमपुररोड को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। सभी स्थानों पर पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर के 25 से 50 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया।
लूकरगंज क्षेत्र में अग्रसेन इंटर कॉलेज, बनर्जी तिराहा, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में हॉट स्पॉट बनाया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी के साथ खुल्दाबाद व लूकरगंज थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। अचानक इलाका सील होने से लोगों में खौफ दिखने लगा। लोगों को लगा कि एक दिन की बंदी के बाद कहीं फिर से लंबा लॉकडाउन घोषित न कर दिया जाए। हालांकि एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इलाका सील किया जा रहा है क्योंकि मरीज पॉजिटिव पाए गए थे।
रविवार को लूकरगंज में 107 स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। साथ ही झूलेलाल नगर को भी सील किया गया है। सोमवार को कालाडांडा और बेनीगंज इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई होगी। एसडीएम सदर ने लोगों से अपील की है कि वे कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में अनावश्यक भ्रमण न करें। एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया का कहना है कि जो इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील किए गए हैं वहां पर पाबंदिया रहेंगी। जिसके तहत लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को इन इलाकों में खोला जाएगा। अगले 14 दिन तक इन इलाकों में कोई पॉजिटिव मरीज न आया तो एक बार फिर इन्हें खोला जाएगा।
बंद हो जाएंगी दुकानें
कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। आम जनजीवन प्रभावित न हो केवल उन्हीं दुकानों को खोला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।