दिव्यांगों की सुविधाओं को यूजीसी की समिति ने परखा
Prayagraj News - यूजीसी की समिति ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्थाओं का ऑडिट किया। समिति ने मौजूदा सुविधाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया और रैंप, शौचालय, लिफ्ट आदि का निरीक्षण किया। कुलपति...
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की समिति ने शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुगम्यता ऑडिट कर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति ने परिसर में दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध मूलभूत व्यवस्थाओं को परखा। समिति की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अजय कुमार सिंह ने की। निगरानी समिति में बिहार के बाबा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रो. संगीता अग्रवाल और यूजीसी के अनुभाग अधिकारी चंद्र प्रकाश शामिल रहे। इविवि के रजिस्ट्रार प्रो. आशीष खरे ने यूजीसी टीम को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करवाया। इसके बाद यूजीसी टीम ने विभिन्न शैक्षणिक विभागों और सुविधाओं को देखा। समिति ने वर्तमान सुविधाओं की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए विश्वविद्यालय की सुगम्यता समिति के नोडल ऑफिसर डॉ. शिबानुर्रहमान सहित संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
उन्होंने रैंप, शौचालय, संकेत, लिफ्ट और बैठने की व्यवस्था और शिक्षण में सहायक उपकरणों को भी परखा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने यूजीसी की टीम के साथ विश्वविद्यालय में ढांचागत विकास के लिए चर्चा की। इस दौरान टीम ने विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया। इसके साथ ही विवि के विकास के लिए कुछ सुझाव भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।