Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUdbhodan 2025 Annual Sports Academic Cultural Fest Kicks Off at Allahabad University

प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण को देती है प्राथमिकता

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में 'उद्बोधन 2025' का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. हर्ष कुमार ने क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की, जो 13 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान भाषण, वाद-विवाद, गायन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 2 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण को देती है प्राथमिकता

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में वार्षिक खेल, अकादमिक एवं सांस्कृतिक उत्सव 'उद्बोधन 2025' का आगाज मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार, विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह एवं अधिष्ठाता, विधि संकाय प्रो. आदेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ‘उद्बोधन 2025 की शुरुआत रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। यह 13 अप्रैल तक चलेगी। इसमें शिक्षकों ने क्रिकेट खेलकर प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया। प्रो. हर्ष कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता न केवल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि इसमें पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने फीता काटकर और पौधरोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस आयोजन में भाषण, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, शतरंज, कैरम, लूडो, गायन, नृत्य, काव्यांजलि, रंगोली, मेहंदी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबाल जैसी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। छात्रावास संरक्षक प्रो. अभय कुमार पांडेय, सहायक अधीक्षक डा. मृत्युंजय राव परमार, सहायक कुलानुशासक डा. अतुल नारायण सिंह एवं शिव कुमार यादव उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें