शुआट्स के डीन समेत दो निलंबित

महेवा स्थित शुआट्स के एक डीन समेत दो प्रोफेसरों को संस्थान के खिलाफ धर्मांतरण, दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने का प्रयास करने समेत कई अन्य संगीन आरोपों में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 Sep 2020 03:33 AM
share Share

महेवा स्थित शुआट्स के एक डीन समेत दो प्रोफेसरों को संस्थान के खिलाफ धर्मांतरण, दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने का प्रयास करने समेत कई अन्य संगीन आरोपों में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विवि प्रशासन उन्हें गुरुवार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा चार लोगों की जांच भी कराई जा रही है।

शुआट्स के इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. अशोक त्रिपाठी व वाटर रिसोर्स में कार्यरत डॉ़. संतोष कुमार श्रीवास्तव को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि ये दोनों संस्थान के खिलाफ कई संगीन गतिविधियों मे संलिप्त थे। शुआट्स के मीडिया प्रभारी डॉ. रमाकांत दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय के उक्त दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच के लिए आंतरिक जांच समिति गठित की गई थी। समिति ने अपनी जांच में इन्हें आपराधिक साजिश रचने, घोर कदाचार, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने का प्रयास, विश्वविद्यालय के भीतर शांति भंग करने का प्रयास, धर्मांतरण गतिविधियों की खबरें फैलाने का षडयन्त्र, विश्वविद्यालय के नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम करने की साजिश समेत कई अन्य संगीन आरोपों में लिप्त पाया है। इसके आधार पर दोनों शिक्षकों को निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसके उपरान्त किसी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के निर्देशन में न्यायिक जांच कराने हेतु एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही चार अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें