घरों में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
Prayagraj News - प्रयागराज में कैंट थाने की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 28900 रुपये नकद और धारदार हथियार बरामद हुए। लुटेरों ने 27 और 26 फरवरी को दो अलग-अलग घरों में चोरी की थी। उनकी...

प्रयागराज। कैंट थाने की पुलिस, एसओजी व आईसीसीसी की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकदी सहित धारदार हथियार बरामद किया गया। शातिर बदमाशों ने दो दिन में लगातार घरों में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर तिराहे के समीप पुलिया के पास घेरेबंदी कर दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की वीरेंद्र तिवारी निवासी बक्शी खुर्द, थाना दारागंज व मूल पता मनऊ का पुरवा थाना लालगंज अझारा प्रतापगढ़ और रिजवान निवासी चौवन फुट हनुमान मंदिर नियर शाही मस्जिद थाना झूंसी प्रयागराज के रूप में पहचान हुई। आरोपियों के पास से 28900 रुपये नकदी, आरी, हथौड़ी, रेती, कटर अन्य औजार बरामद हुआ है। आरोपियों ने 27 फरवरी की दोपहर म्योराबाद में वृद्धा सुशीला द्विवेदी के घर का दरवाजा खुलवाने के बाद सोने की चेन लूट ली थी। वहीं 26 फरवरी को 26 फरवरी को जार्जटाउन थानांतर्गत शिवाजी नगर बाघम्बरी गद्दी में सेवानिवृत्त शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव के घर में घुसकर गला दबाकर गले से चेन, पर्स में रखे नकदी व गहने की लूटपाट की थी। दोनों घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।