Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTwo Liquor Smugglers Arrested at Prayagraj Junction with 38 000 INR Worth of Alcohol

प्रयागराज जंक्शन पर दो शराब तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के ट्रॉली बैग में 38,000 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी मुरादाबाद और पटना के निवासी हैं, जो शराब की खेप बिहार में ऊंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 26 Sep 2024 09:41 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार दोपहर जीआरपी ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पाउच व शीशियां बरामद हुई हैं। बरामद शराब की कीमत लगभग 38 हजार रुपये आंकी गई हैं।

जंक्शन में जीआरपी गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे चेकिंग कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर तीन पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। टीम ने पूछताछ की, तो दोनों घबराने लगे। शंका पर दोनों के ट्रॉली बैग की जांच की गई, तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के ट्रेट्रा पाउच व शीशियां बरामद हुईं। जीआरपी ने शराब तस्करी के आरोप में मुरादाबाद के मूल निवासी एवं हाल पता दानापुर बिहार के राजेश कुमार और पटना बिहार निवासी विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। दोनों आरोपी शराब की खेप बिहार में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में लगे थे। स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिहार जाने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच चेकिंग के दौरान दोनों शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें