Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTwo-Day Dhrupad Festival Concludes in Prayagraj with Notable Performances

संतूर और ध्रुपद की प्रस्तुति से श्रोता सराबोर

Prayagraj News - प्रयागराज में उप्र संगीत नाटक अकादमी और अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित दो दिवसीय ध्रुपद समारोह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिंह ने आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अभिजीत सुखदाणे और अभय रुस्तम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 March 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
संतूर और ध्रुपद की प्रस्तुति से श्रोता सराबोर

प्रयागराज, संवाददाता। उप्र संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, व्यंजना आर्ट एवं कल्चर सोसाइटी व इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से संग्रहालय सभागार में आयोजित दो दिवसीय ध्रुपद समारोह : परंपरा व नवाचार का बुधवार को समापन हुआ। समापन पर मुख्य अतिथि भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, ग्वालियर की पूर्व कुलपति प्रो. स्वतंत्र बाला शर्मा रहीं। पहली प्रस्तुति अभिजीत सुखदाणे ने राग मुल्तानी में रचित बंदिश सुनाई, उनके साथ तानपूरे पर तानिषी सुखदाणे व योगिनी तांबे ने संगत किया।

दूसरी प्रस्तुति अभय रुस्तम सोपोरी ने संतूर पर राग धानी के साथ ध्रुपद की लहरियां बिखेरी। इनके साथ डॉ. अंकित पारिख ने पखावज पर और उनके शिष्य दिव्यांश श्रीवास्तव ने संतूर पर संगत किया। मुख्य अतिथि ने सुंदर आयोजन के लिए तीनों संस्थाओं को बधाई दी। संचालन प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया तो डॉ. मधु शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रो. जयंत खोत, शैलेंद्र कपिल, सुषमा वर्मा, एपी तिवारी, अरिंदम घोष, विनोद मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें