बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायों की करंट से मौत
Prayagraj News - फाफामऊ क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के कई खंभों में करंट उतरने से चपेट में आकर गुरुवार को दो गायों की मौत हो...
फाफामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
फाफामऊ क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के कई खंभों में करंट उतरने से चपेट में आकर गुरुवार को दो गायों की मौत हो गई। इससे लोगों को सड़क पर चलने में डर सता रहा है। फाफामऊ बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली विभाग के खंभे टेढ़े हो गए हैं। मरम्मत न होने से बरसात के दिनों में खंभों में करंट उतर रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से कई बार की लेकिन उन्हें ठीक नहीं किया गया। गुरुवार की शाम बारिश होने के कारण पंप हाउस नंबर 1 के बगल और वाराणसी रोड पर स्थित बिजली के खंभों में करंट दौड़ने लगा। चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।