Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTruck Crash in Hanumanganj Three Tempos Damaged and Grocery Store Ruined

अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी, हजारों का नुकसान

Prayagraj News - हनुमानगंज में जीटी रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन टेंपो को टक्कर मारकर एक किराने की दुकान में घुस गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान का हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया। दुकानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 Oct 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सराय‌इनायत थाने के पास जीटी रोड पर गुरुवार सुबह पांच बजे अनियंत्रित ट्रक तीन टेंपो को टक्कर मारते हुए किराने की दुकान में घुस गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया।

दुकानदार इकरामुद्दीन ने बताया कि गुरुवार अलसुबह सभी परिजन घर में सो रहे थे। करीब पांच बजे जोरदार आवाज सुनाई दी। वह हड़बड़ा कर बाहर भागा। बाहर का दृश्य देखकर वह सन्न रह गया। उसकी दुकान से एक ट्रक भिड़ा था। ट्रक चालक गाड़ी से कूदकर भाग गया लेकिन टक्कर से दुकान की दीवार ढह गई जिसके मलबे में किराना का सामान दब गया। दुकान में घुसने के पहले ट्रक इकरामुद्दीन एक व उसके भाई सिकंदर और सजनू खान एक टेंपो क्षतिग्रस्त कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें