Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTriple IIT s Annual Cultural Festival Effervescence Kicks Off with Star Performances
ट्रिपलआईटी में तीन दिनी सांस्कृतिक उत्सव कल से
Prayagraj News - प्रयागराज में ट्रिपलआईटी का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव-इफर्वेसेंस शुक्रवार से शुरू होगा। पहले दिन गायक मधुर शर्मा, दूसरे दिन ऑल इंडिया परमिट बैंड और तीसरे दिन सनम की प्रस्तुति होगी। फैशन शो 'अला मोड' का...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 Oct 2024 12:03 PM
प्रयागराज। ट्रिपलआईटी में तीन दिनी वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव-इफर्वेसेंस का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। पहले दिन गायक मधुर शर्मा की प्रस्तुति होगी, उसके बाद दूसरे दिन 26 अक्तूबर को ऑल इंडिया परमिट बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन सनम चार चांद लगाएंगे। फैशन शो-अला मोड का का भी आयोजन किया गया है। डीन प्रो. पवन चक्रवर्ती ने बताया कि इफ़र्वेसेंस को गरिमा के अनुरूप इसे विद्यार्थियों का सांस्कृतिक एवं प्रतिभा का उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में विभिन्न संस्थानों के सैकड़ों छात्र प्रतिभाग करेंगे। संस्थान में वार्षिकोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।