Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTributes Paid to Martyr Group Commander Saurabh Yadav After Helicopter Crash in Gujarat

नम आंखों से शहीद सौरभ को दी गई अंतिम विदाई

Prayagraj News - गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद ग्रुप कमांडेंट सौरभ यादव को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। पार्थिव शरीर के आगमन पर परिवार वालों की आंखों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 7 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद ग्रुप कमांडेंट सौरभ यादव को मंगलवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। गुजरात से दोपहर में पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, महापौर सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं, सेना व पुलिस के जवानों ने रसूलाबाद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साकेतनगर निवासी सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी ज्ञान सिंह यादव के बड़े बेटे 41 वर्षीय सौरभ यादव रविवार को पोरबंदर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने में शहीद हो गए थे। गुजरात से सेना की टीम मंगलवार की दोपहर पार्थिव शरीर लेकर साकेतनगर आवास पर पहुंची। जहां पहले से ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही। पिता ज्ञान सिंह यादव, मां माधुरी यादव, पत्नी वाशिता यादव, छोटे भाई शिशिर यादव, बहन शालिनी व दो मासूम बच्चे बेटी शान्वी व बेटा श्रेयस सहित परिवार के अन्य सदस्यों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। महापौर गणेश केसरवानी ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें