Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTribute to Shubham Dwivedi Kanpur Terror Attack Victim s Ashes Immersed at Triveni Sangam

पहलगाम में मारे गए शुभम की अस्थियां संगम में विसर्जित

Prayagraj News - कानपुर के शभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को त्रिवेणी संगम में प्रवाहित की गईं। परिवार ने शहीद का दर्जा देने की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करने की अपील की। महापौर ने भी श्रद्धांजलि दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मारे गए शुभम की अस्थियां संगम में विसर्जित

आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को त्रिवेणी संगम में प्रवाहित की गईं। कानपुर से पिता संजय कुमार द्विवेदी, पत्नी ऐशान्या, चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी शनिवार सुबह शुभम की अस्थियां लेकर संगम क्षेत्र पहुंचे। सौरभ अपने हाथ में अस्थि कलश लिए थे। विधि-विधान के साथ परिवार ने शुभम की अस्थियां संगम में प्रवाहित कीं। अस्थि विसर्जन के बाद ऐशान्या ने उनके पति को शहीद का दर्जा देने की मांग की। शुभम के पिता संजय कुमार द्विवेदी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी ऐशान्या की मांग का समर्थन किया। पहलगाम में आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परिवार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करने की मांग की, ताकि भविष्य में दोबारा पहलगाम जैसी घटना न हो।

22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए शुमभ की अस्थियां विसर्जन के दौरान मंत्रोच्चार कर रहे तीर्थ पुरोहित की भी आंखें नम हो गईं। अस्थि विसर्जन के समय संगम क्षेत्र में भारी भीड़ थी। शुभम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग गमगीन थे। लोगों ने शुभम द्विवेदी अमर रहे के नारे भी लगाए। कानपुर के सीमेंट व्यापारी का अस्थि कलश प्रयागराज लाए जाने की जानकारी लोगों को पहले से थी। रास्ते में कई जगह लोगों ने शुभम को श्रद्धांजलि दी। महपौर ने दी श्रद्धांजलि महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। शुभम की अस्थियां संगम में विसर्जन के दौरान मौजूद महापौर ने दुखी परिवार से मुलाकात की। महापौर ने कहा कि शुभम की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शुभम की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। पहलगाम में हमला देशभर में आक्रोश का कारण बना और सभी ने हमले की कड़ी निंदा की। मिले शहीद का दर्जा : कांग्रेस कांग्रेस ने पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा देने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में संगम क्षेत्र में शुभम को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि आतंकवाद का सफाया होना चाहिए। सभी ने एक स्वर में भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि देने वालों में लल्लन पटेल, विनय पांडेय, अब्दुल कलाम आज़ाद, श्वेता श्रीवास्तव, चंद्र विशाल, बृजेश सिंह, इरशाद उल्ला, अभिषेक शुक्ला, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद पाठक आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें