Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTribute to Renowned Playwright Ajit Pushkal in Prayagraj

शहर की अमूल्य धरोहर थे अजित पुष्कल : प्रो. राजेंद्र कुमार

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रसिद्ध नाटककार और कला समीक्षक अजित पुष्कल का अस्थि कलश उनके परिजनों द्वारा लाया गया। श्रद्धांजलि सभा में उनके योगदान को याद किया गया। वरिष्ठ कवियों ने पुष्कल को नई पीढ़ी के रचनाकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 28 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
शहर की अमूल्य धरोहर थे अजित पुष्कल : प्रो. राजेंद्र कुमार

प्रयागराज, संवाददाता। प्रख्यात नाटककार व कला समीक्षक अजित पुष्कल का अस्थि कलश लेकर शुक्रवार को उनके परिजन प्रयागराज पहुंचे। अस्थि कलश मेजर रणजीत सिंह परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां प्रलेस, जलेस, जसम व इप्टा की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ कवि व आलोचक प्रो. राजेंद्र कुमार ने कहा कि अजित पुष्क्श्र अग्रज की तरह थे और उनके अभिभावकत्व में बहुत कुछ सीखने को मिला। व्ळ शहर के लिए अमूल्य धरोहर थे, उनके जाने से शहर वीरान हो गया।

कवि हरिशचंद्र पांडेय ने कहा कि पुष्कर नई पीढ़ी के कवियों व रचनाकारों को लेकर बहुत उदार थे। प्रो. अनिता गोपेश ने कहा कि यदि झूंसी स्थित उनके घर को उनकी स्मृति के तौर पर संरक्षित किया जा सके तो यह यादगार बन जाएगा। संचालन संध्या नवोदिता ने किया। इस मौके पर आलोचक रामजी राय, प्रो. प्रणय कृष्ण, सुरेंद्र राही, आनंद मालवीय, अनिल रंजन भौमिक, प्रियदर्शन मालवीय, अविनाश मिश्र, दिनेश अस्थाना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें