पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों को दारागंज के दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा की मंत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि यह हमला हमारे अस्तित्व और संस्कृति पर है। श्रद्धांजलि सभा...

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों को दारागंज के दशाश्वमेध घाट पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने गंगा किनारे घाट पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। भाजपा की मंत्री ने कहा कि पहलगाम पर हमला कोई मामूली घटना नहीं है, यह हमारे अस्तित्व, हमारी संस्कृति और हमारे देश के सम्मान पर हमला है। इस अवसर पर पाकिस्तान का पिंडदान किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शिवा त्रिपाठी, राजीव मिश्रा, कृष्ण कांत तिवारी, आचार्य प्रमोद दुबे, सोनू अरोरा, नेहा केशरी, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, आरपी दुबे, अजय द्विवेदी, विजय केशरी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, पंकज राय, भीम सिंह, प्रदीप कुमार साहू, अरूण निषाद, अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, कालीचरण, राजेंद्र जायसवाल, मेज़र सुनील निषाद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।