लाइट बुझाकर चलाई गई ट्रेन, वैष्णो देवी यात्रा से कई यात्री लौटे
Prayagraj News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू में सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रेनों की लाइटें बंद कर दी गईं। कई श्रद्धालु और यात्री हालात बिगड़ते देख अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर लौट आए। जम्मू से लौटे...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू में सुरक्षा के मद्देनज़र ब्लैकआउट कर दिया गया था। वहां से लौटे यात्रियों और श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर अपना अनुभव साझा किया। यात्रियों ने बताया कि जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेनों की लाइटें सुरक्षा कारणों से बुझा दी गई थीं, जिससे किसी को इसकी भनक न लगे। ट्रेन दिल्ली पहुंचने के बाद ही लाइटें फिर से चालू की गईं। वैष्णो देवी दर्शन के लिए प्रयागराज से निकले कई श्रद्धालु और यात्री हालात बिगड़ते देख यात्रा अधूरी छोड़कर लौट आए। प्रवेश कसेरा जो जम्मू तवी एक्सप्रेस से शुक्रवार को लौटे।
उन्होंने बताया कि ट्रेन की लाइट बंद कर दी गई थी और दिल्ली पहुंचने तक माहौल तनावपूर्ण रहा। सचिन मिश्रा ने बताया कि वे दर्शन के लिए पहुंचे ही थे कि उन्हें सीमा पर तनाव और संपर्क संकट की जानकारी मिली, जिस कारण उन्हें लौटना पड़ा। मेजा के अंजनी मौर्य ने बताया कि परिवार के साथ जम्मू गए थे। वहां से प्रयागराज और आसपास के जिलों के निवासियों को हटाया जा रहा है। जो हॉस्टल में रह रहे थे, उन्हें निजी गाड़ियों से सुरक्षित भेजा जा रहा है। इसी तरह राम सिंह ने बताया कि वह अकेले वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में ही परिजनों ने फोन करके उन्हें वापस लौटने को कहा। वहां की स्थिति के बारे में वह नहीं जानते थे। लेकिन पारिवारिक दबाव में वह लौट आए। वहीं, मोविन अहमद ने कहा कि वे काम की तलाश में गए थे, लेकिन सामान और ठहरने की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें भी लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।