Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrapped in love trap sexually abused for three months

प्रेम जाल में फंसा तीन महीने तक किया यौन शोषण

Prayagraj News - प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दारागंज थाने में आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दारागंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रेप, गाली-गलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

एफआईआर के मुताबिक सुल्तानपुर की छात्रा दारागंज में किराए पर रहती थी। इस बीच उसकी दोस्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जौनपुर के अमित यादव से हो गई। आरोप लगाया कि अमित ने प्रेम जाल में फंसाकर तीन महीने तक उसका यौन शोषण किया। शादी की बात करने पर धमकाया। यह भी आरोप है कि पीड़िता ने जब अमित के पिता को कॉल करके जानकारी दी तो उन्होंने भी पीड़िता को धमकी दी। मदद नहीं मिलने पर पीड़िता ने दारागंज थाने में आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे पहले धूमनगंज पुलिस ने जांच की थी तो पता चला था कि आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका को बहन बताकर दारागंज में किराए पर कमरा लिया था। दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे। शादी से पूर्व ही विवाद होने पर दोनों अलग हो गए। पुलिस अब युवक की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें