Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTransformer Overload Causes Power Outages in Prayagraj Due to Rising Electricity Demand

ओवरलोड न होने दें ट्रांसफॉर्मर: मुख्य अभियंता

Prayagraj News - प्रयागराज में गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं, जिससे शहर में लगातार बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो रही है। मुख्य अभियंता ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड न होने दें ट्रांसफॉर्मर: मुख्य अभियंता

प्रयागराज। गर्मी में लगातार बढ़ रही बिजली की खपत से ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हो रहे हैं, जिससे शहर भर में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिल रही है। शायद ही कोई मोहल्ला ऐसा हो जहां बिजली गुल होने की शिकायत न आ रही हो। इसी को लेकर मंगलवार को मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने दारागंज उपकेंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता भरत सिंह एवं एसडीओ राजीव कुमार से जानकारी ली कि ओवरलोड से ट्रांसफॉर्मरों को कैसे सुरक्षित रखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है, फिर भी विशेषकर रात के समय ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। मुख्य अभियंता ने निर्देश दिए कि निगरानी बढ़ाई जाए और ट्रिपिंग की स्थिति में त्वरित कार्यवाही हो। अधिकारियों ने बताया कि विशेष टीम गठित कर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कुछ हद तक ट्रिपिंग की समस्या में कमी आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें