महाकुम्भ को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे गंगा सेवादूत
महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए गंगा सेवा दूतों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। लगभग 1800 गंगा सेवा दूतों को 250-250 के बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये दूत स्वच्छता, आग और...
महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में रविवार को गंगा सेवा दूतों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। लगभग 1800 गंगा सेवा दूत भागग ले रहे हैं। इनको 250-250 के बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये गंगा सेवादूत महाकुम्भ में स्वच्छता, आग और अन्य आपदा से सुरक्षा और निरीक्षण का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार और मेला विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना की देखरेख में 29 नवंबर तक जिला पंचायत के सभागार में हो रहा है। आईसीटी सिस्टम और अग्नि सुरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गंगा सेवा दूत विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेंड किए जाएंगे और उनका मॉक ड्रिल भी कराया जाएगा। गंगा सेवादूत प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व आसपास के जिलों से आए हैं। ये महाकुम्भ के दौरान विशेषतौर पर शौचालय, सड़कों की सफाई व्यवस्था, टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।