Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain Theft Incident Tablet Stolen from Passenger in Prayagraj

रेल यात्रा के दौरान चोरी हुआ यात्री का टैबलेट, जांच में जुटी पुलिस

Prayagraj News - प्रयागराज में एक रेल यात्री मुस्कान कुमारी का टैबलेट यात्रा के दौरान चोरी हो गया। वह नई दिल्ली से पटना जा रही थीं जब उन्होंने वॉशरूम जाने से पहले एक महिला से टैबलेट का ध्यान रखने को कहा। जब वह लौटीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 4 Dec 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेल यात्राओं में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दानापुर की रहने वाली मुस्कान कुमारी का टैबलेट यात्रा के दौरान चोरी हो गया। मुस्कान ट्रेन नंबर 05220 से नई दिल्ली से पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन जा रही थीं, इस घटना का शिकार हुईं। प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान, उन्होंने अपना टैबलेट चार्जिंग पर लगाया और पास में बैठी एक महिला को यह कहकर वॉशरूम गईं कि टैबलेट का ध्यान रखें। जब मुस्कान वापस आईं, तो उन्होंने देखा कि टैबलेट गायब है। महिला ने बताया कि खिड़की खोलकर एक अज्ञात व्यक्ति टैबलेट लेकर भाग गया। मुस्कान ने तुरंत इस घटना की सूचना आईआरसीटीसी रेल मदद ऐप पर दी। शिकायत के बाद दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की और घटना का विवरण लिया। आखिर में घटना स्थल के आधार पर प्रयागराज जीआरपी थाने की पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें