Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain Station Mock Drill in Prayagraj Emergency Preparedness Test

मॉक ड्रिल : जंक्शन पर भगदड़ में 10 यात्री घायल

Prayagraj News - शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन पर एक मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में यह ड्रिल हुई, जिसमें एनडीआरएफ और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार की दोपहर, जगह प्रयागराज जंक्शन, प्लेटफॉर्म नंबर नंबर दो। अचानक भगदड़ मची और अफरातफरी का माहौल बन गया। भगदड़ में दस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बचाव टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह सब कुछ मॉक ड्रिल में किया गया, जिससे रेलवे और अन्य विभागों की टीमों की तैयारियां देखी गईं। शुक्रवार को जंक्शन पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई। टीम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी रैपिड एक्शन, क्विक रिस्पांस और मेडिकल टीम शामिल रही। मॉक ड्रिल में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह ने कमान संभाली। 500 कर्मचारियों ने भगदड़ होने पर रिहर्सल किया। प्लेटफॉर्म पर एक टीम ने यात्रियों को रोका और फुट ओवर ब्रिज संख्या चार से प्लेटफ़ॉर्म छह के बीच ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। स्ट्रेचर और व्हील चेयर से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें