Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTragic Train Accident Claims Lives of Pregnant Woman and Her Toddler in Saidabad

ट्रेन से कटकर गर्भवती महिला की मासूम बेटे संग मौत

सैदाबाद में एक गर्भवती महिला सोना बेगम और उसके दो वर्षीय बेटे तालिब की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला अपने बीमार बेटे को झाड़ फूंक करवाने के बाद घर लौट रही थी। घटना के बाद परिजनों में मातम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 23 Sep 2024 07:19 PM
share Share

सैदाबाद (प्रयागराज)। हिन्दुस्तान टीम सैदाबाद रेलवे हॉल्ट के समीप सोमवार सुबह लगभग दस बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम के साथ गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला अपने बच्चे को झाड़ फूंक करवाने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर घर लौट रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर रोते बिलखते पहुंच गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए वगैर ही दोनों शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। जीआरपी ने घटना से अनभिज्ञता व्यक्त की है।

उतरांव थानांतर्गत भदवा गांव निवासी फूल मोहम्मद नाई का काम करते हैं। उनका दो वर्षीय बेटा तालिब दो-चार दिन से बीमार चल रहा था। उनकी गर्भवती पत्नी सोना बेगम (28) सोमवार की सुबह अपने बेटे तालिब को लेकर हंडिया थाना क्षेत्र के अंजना गांव में नजर झड़वाने गई थी। वहां से घर लौटते समय बच्चे को गोद में लेकर सोना रेलवे हॉल्ट से लगभग पांच सौ मीटर दूर पैदल ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच दोनों पटरियों पर एक साथ दो ट्रेन आ गईं। इससे सोना और उसका दो वर्षीय बेटा तालिब दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत के बाद गांव में मातम है। इस संबंध में सैदाबाद पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी काफी देर में मिली थी। तब तक परिजन दोनों शव को दफन कर चुके थे। महिला अपने बच्चे संग रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन में चपेट में आ गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें