Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Suicide of Married Woman During Karwa Chauth Celebrations in Jhunsi

करवाचौथ की रात विवाहिता ने की खुदकुशी

Prayagraj News - झूंसी के लेखराजपुर गांव में एक विवाहिता संध्या ने करवाचौथ के दिन खुदकुशी कर ली। ससुरालवाले इसके पीछे की वजह नहीं बता पा रहे हैं, जबकि मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। संध्या का एक पांच वर्षीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 Oct 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। जब सुहागिनें करवाचौथ के चंद्रमा का दर्शन और पति को चलनी से निहार पूजन में व्यस्त थीं उसी दौरान झूंसी के लेखराजपुर गांव में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। इसके पीछे की वजह तो ससुरालवाले नहीं बता पा रहे लेकिन मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेखराजपुर निवासी वैभव श्रीवास्तव की 31 वर्षीया पत्नी संध्या रविवार रात ससुराल में घर के उपरी मंजिल स्थित कमरे में फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। सोमवार सुबह जब देवर ऊपर गया तो दरवाजा बंद था। बुलाने पर आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर संध्या फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसकी मौत हो चुकी थी। आनन फानन में शव फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का एक पांच वर्षीय बेटा है। पति निजी कंपनी में काम करता है। सूचना पर सरायममरेज थाना क्षेत्र के बाबूपुर का बेला से पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें