एसआरएन में सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पता करने दिया निर्देश
Prayagraj News - प्रयागराज में झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री ने अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मेडिकल कॉलेजों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज...
प्रयागराज। झांसी मेडिकल कॉलेज में जलने से 10 नवजात शिशुओं की मौत से कोहराम मचा है। हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेजों की समीक्षा करके अग्नि दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने सभी विभागाध्यक्षों को सुरक्षा संबंधी खामियों को चिन्हि्त करके कार्य योजना तैयार करने को कहा है। विभाग में यदि कोई विद्युत उपकरण खराब है या उसका उपयोग नहीं हो रहा है उस बारे में जानकारी एकत्र की जाए। साथ ही यदि नए सुरक्षा उपकरणों की जरूरत है तो उसकी भी सूची तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।