पांच दिन में चार स्नानार्थी संगम में डूबे
Prayagraj News - प्रयागराज के संगम में महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद भी श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं। हाल ही में चार स्नानार्थियों की डूबने से मौत हुई है, जिसमें 72 वर्षीय जगदीश पुरोहित शामिल हैं। सुरक्षा इंतजाम...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद भी प्रतिदिन देश के अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम में रोजाना स्नानार्थियों की भीड़ जुट रही है। हालांकि मेला समाप्ति के बाद से घाटों पर सुरक्षा इंतजाम कम हो गए हैं। कई स्नानार्थी बैरिकेडिंग लांघ कर गहरे पानी में चले जा रहे हैं। पांच दिन के अंदर चार स्नानार्थियों की डूबने से मौत हो चुकी हैं।
संगम में बीकानेर के एक वृद्ध स्नानार्थी की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान के बीकानेर निवासी 72 वर्षीय जगदीश पुरोहित मंगलवार की सुबह लगभग सवा छह बजे अपने पड़ोसी 65 वर्षीय भगवानदास के साथ संगम स्नान करने पहुंचे। यहां स्नान करने के उपरांत जगदीश पुरोहित ने तीन बाद बैरिकेडिंग पार कर गैलन में जल भरने का प्रयास गया, जबकि जल पुलिस के जवानों ने मना किया। इसके बावजूद जगदीश पुरोहित गहरे पानी में चले गए और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखारों की मदद से शव को बाहर निकाला। बीते 14 मार्च को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले 25 वर्षीय अजीत शर्मा और 24 वर्षीय विजय शर्मा की स्नान के दौरान नारियल से वालीबॉल खेलते समय डूबने से मौत हुई थी। वहीं 16 मार्च को किला घाट के समीप नाव पलटने के हादसे में सहारनपुर की 67 वर्षीय शशि जैन को जान गंवानी पड़ी थी। उधर, जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी का कहना है कि मेला समाप्त होने के बाद भी घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस की तैनाती है। कुछ स्नानार्थियों के गाइड लाइन का पालन नहीं करने से डूबने से मौत की घटनाएं हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।