Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Accidents Claim Lives of Two Young Men Including a Lawyer in Jhunsi

सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत दो की मौत

Prayagraj News - झूंसी में हुए अलग-अलग हादसों में एक अधिवक्ता और एक मेडिकल स्टोर कर्मचारी की जान चली गई। विकास कुमार को मालवाहक ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जबकि शिवकुमार यादव की बाइक को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 13 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत दो की मौत

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में अधिवक्ता समेत दो युवकों की जान चली गई। हादसों के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है।

आवास विकास कॉलोनी योजना 2 निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार पुत्र तरुण कुमार शहर के एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। गुरुवार दोपहर वह स्कूटी से मेडिकल स्टोर जाने के लिए घर से निकला था। शास्त्री पुल के पास पीछे से लकड़ी लाद कर आ रहे मालवाहक से स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विकास सड़क पर गिर गया और मालवाह का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विकास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां सुलोचना तो बेसुध हो जा रही थी।

वहीं बुधवार रात छिबैया गांव निवासी 28 वर्षीय अधिवक्ता शिवकुमार यादव एक शादी में शेरडीह गए थे। बाइक से लौटते वक्त रहिमापुर में ब्रेकर के पास अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे शिवकुमार के सिर में गंभीर चोट आई। शिवकुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें