डंपर की चपेट में आने से वीडीओ की मौत
Prayagraj News - सोमवार की सुबह मलाक हरहर तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
स्थानीय थाना क्षेत्र के मलाक हरहर तिराहे के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) अजय कुमार यादव की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मूलरूप से जौनपुर निवासी 50 वर्षीय अजय कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादव शृंग्वेरपुर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वे पत्नी, बेटा व बेटी के साथ टीबी कॉलोनी तेलियरगंज में रहते थे। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह वह बाइक से ड्यूटी जाने के लिए निकले। रास्ते में मलाक हरहर तिराहे के समीप सिक्स लेन ओवरब्रिज के पास पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही अजय यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक भागने लगा। कुछ लोगों ने पीछा किया, तो डंपर छोड़कर पैदल ही खेत की ओर भाग निकला। विभागीय कर्मचारी और कई ग्राम प्रधान भी सूचना मिलने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।