Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Accident Speeding Car Claims Life of 8-Year-Old Boy in Jhunsi

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मासूम की मौत

Prayagraj News - झूंसी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आठ वर्षीय रेहान की मौत हो गई। वह अपने घर के पास खेल रहा था जब कार ने उसे टक्कर मार दी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on

नई झूंसी क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मूलतः जालौन निवासी मो. अशरफ झूंसी के होमगार्ड तिराहा धर्मशाला के पास अपनी ससुराल में परिवार के साथ रहते है। उनके तीन बेटों में दूसरे नंबर का आठ वर्षीय रेहान, जो प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। मंगलवार की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बगल खेल रहा था। तभी अन्दावा की ओर से आई तेज रफ्तार कार रेहान को टक्कर मरते हुए भाग गई। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल रेहान को एसआरएन लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रेहान को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें