झूंसी के चालक की सऊदी अरब में मौत
नई झूंसी के 50 वर्षीय शाकिर अली की सऊदी अरब के मदीना शहर में एक हादसे में मौत हो गई। वह 25 वर्षों से नई झूंसी में रह रहे थे और वहां उनकी पत्नी और चार बेटियाँ हैं। शाकिर करीब एक दशक से सऊदी अरब में...
नई झूंसी के 50 वर्षीय शाकिर अली सऊदी अरब में डीसीएम चालक थे। मदीना शहर में हुए हादसे में उनकी मौत हो गई। खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। सऊदी अरब में ही रहने वाले उनके भतीजे मौके पर पहुंचे। मूलत: प्रतापगढ़ के मानधाता निवासी शाकिर अली तकरीबन 25 साल से नई झूंसी में किराए के मकान में रहते थे। यहां पर उनकी पत्नी अख्तरुत खातून चार बेटियों के साथ रहती हैं। उनकी दो बेटियों का निकाह हो चुका है। शाकिर करीब एक दशक से सऊदी के मदीना शहर में रह रहे थे। वहीं पर वह मालवाहक गाड़ी चलाते थे। परिजनों के मुताबिक एक नवंबर को वह गाड़ी से सामान उतार रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। शाकिर की मौत की खबर सऊदी के रियाद शहर में रह रहे उनके भतीजों अशरफ और अफसर को हुई तो सन्न रह गए। उन्होंने ही घटना की जानकारी नई झूंसी में रहने वाले परिजनों को दी तो कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।