Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTragic Accident in Saudi Arabia Claims Life of Indian Driver Shakir Ali

झूंसी के चालक की सऊदी अरब में मौत

नई झूंसी के 50 वर्षीय शाकिर अली की सऊदी अरब के मदीना शहर में एक हादसे में मौत हो गई। वह 25 वर्षों से नई झूंसी में रह रहे थे और वहां उनकी पत्नी और चार बेटियाँ हैं। शाकिर करीब एक दशक से सऊदी अरब में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 3 Nov 2024 08:21 PM
share Share

नई झूंसी के 50 वर्षीय शाकिर अली सऊदी अरब में डीसीएम चालक थे। मदीना शहर में हुए हादसे में उनकी मौत हो गई। खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। सऊदी अरब में ही रहने वाले उनके भतीजे मौके पर पहुंचे। मूलत: प्रतापगढ़ के मानधाता निवासी शाकिर अली तकरीबन 25 साल से नई झूंसी में किराए के मकान में रहते थे। यहां पर उनकी पत्नी अख्तरुत खातून चार बेटियों के साथ रहती हैं। उनकी दो बेटियों का निकाह हो चुका है। शाकिर करीब एक दशक से सऊदी के मदीना शहर में रह रहे थे। वहीं पर वह मालवाहक गाड़ी चलाते थे। परिजनों के मुताबिक एक नवंबर को वह गाड़ी से सामान उतार रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। शाकिर की मौत की खबर सऊदी के रियाद शहर में रह रहे उनके भतीजों अशरफ और अफसर को हुई तो सन्न रह गए। उन्होंने ही घटना की जानकारी नई झूंसी में रहने वाले परिजनों को दी तो कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें