Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Accident in Prayagraj 18-Year-Old Gautam Dies in Collision with Car

कार की टक्कर बाइक सवार की मौत, साथी जख्मी

Prayagraj News - प्रयागराज के चौफटका इलाके में रविवार रात एक कार की टक्कर में 18 वर्षीय गौतम कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी गगन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से जा रहे थे जब कार ने टक्कर मारी। पुलिस ने कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 3 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, संवाददाता। चौफटका इलाके में रविवार देररात कार की टक्कर से बाइक सवार 18 वर्षीय गौतम कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी सुलेमसराय की मौत हो गई जबकि उसका साथी गगन निवासी मुबारकपुर कोटवा, धूमनगंज गंभीर रूप से जख्मी है। उसका एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। पुलिस कार को उठाकर थाने ले गई है।

जयंतीपुर सुलेमसराय निवासी वीरेंद्र पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे छोटा गौतम बढ़ई का काम करता था। रविवार रात वह अपने दोस्त गगन के साथ बाइक से शहर की ओर आ रहा था। चौफटका पुल के पास एक कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक से छिटककर दूर गिरे। राहगीरों की सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी युवकों को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। गौतम के मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते कलपते घरवाले एसआरएन अस्पताल पहुंचे। गगन का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। खुल्दाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में गौतम नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उसका साथी गगन जख्मी है। कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें