कार की टक्कर बाइक सवार की मौत, साथी जख्मी
Prayagraj News - प्रयागराज के चौफटका इलाके में रविवार रात एक कार की टक्कर में 18 वर्षीय गौतम कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी गगन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से जा रहे थे जब कार ने टक्कर मारी। पुलिस ने कार...
प्रयागराज, संवाददाता। चौफटका इलाके में रविवार देररात कार की टक्कर से बाइक सवार 18 वर्षीय गौतम कुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी सुलेमसराय की मौत हो गई जबकि उसका साथी गगन निवासी मुबारकपुर कोटवा, धूमनगंज गंभीर रूप से जख्मी है। उसका एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। पुलिस कार को उठाकर थाने ले गई है।
जयंतीपुर सुलेमसराय निवासी वीरेंद्र पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे छोटा गौतम बढ़ई का काम करता था। रविवार रात वह अपने दोस्त गगन के साथ बाइक से शहर की ओर आ रहा था। चौफटका पुल के पास एक कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक से छिटककर दूर गिरे। राहगीरों की सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी युवकों को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया। गौतम के मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते कलपते घरवाले एसआरएन अस्पताल पहुंचे। गगन का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। खुल्दाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में गौतम नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उसका साथी गगन जख्मी है। कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।