Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTragic Accident Claims Life of Retired Rail Employee in Prayagraj

हादसे में मृत सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर छाया मातम

प्रयागराज में सेवानिवृत्त रेलकर्मी मोहम्मद अख्तर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने मित्र से मिलने के बाद घर लौटते समय गड्ढे में गिर गए। परिजनों ने जल निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 01:23 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता सेवानिवृत्त रेलकर्मी मोहम्मद अख्तर के घर पर गुरुवार को मातम छाया रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा, तो वहीं नाते-रिश्तेदार और पड़ोसी भी गम में शरीक होकर दु:खी परिवार को ढाढ़स बंधाने की कोशिश करते रहे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को देर शाम सुपुर्दे खाक किया गया। हालांकि मोहम्मद अख्तर के परिजनों की ओर से दूसरे दिन भी किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में कानपुर रोड निवासी मोहम्मद अख्तर (65) बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे करेली के रहने वाले मित्र राशिद से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में चौफटका पेट्रोल पंप के पास पानी भरे गड्ढे में गिरने से मोहम्मद अख्तर की मौत हो गई। कैंट की पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस ने शव को पूरी रात मर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव मिला।

मोहम्मद अख्तर का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार गूंज उठी। शौहर के शव से लिपटकर उनकी पत्नी मुमताज बेगम रोते-रोते बेसुध हो गईं। वहीं बेटे अफरोज, अशरफ व साबिर और विवाहिता बेटी नूर अख्तर सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। देर शाम करेली स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। परिजनों ने बताया कि 2019 में रेलवे से गार्ड के पद से मोहम्मद अख्तर सेवानिवृत्त हुए थे। वह बुधवार शाम जल्द घर लौटने की बात कही थी, लेकिन उनके लौटने की जगह हादसे की सूचना मिली।

परिजनों ने लापरवाही पर जताया आक्रोश

परिजनों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि जल निगम ने बरसात के मौसम में सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया। जिसमें बारिश का पानी जमा होने से गड्ढे का अनुमान नहीं लगा। अगर जल निगम ने लापरवाही नहीं की होती, तो मोहम्मद अख्तर हादसे का शिकार नहीं होते। हालांकि परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें