महाकुम्भ: 15 नवंबर तक पूरा करें सभी बड़े काम
महाकुम्भ के लिए पर्यटन विभाग की तैयारियों में तेजी लाई जाएगी। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने अलोपशंकरी, मनकामेश्वर और नागवासुकि मंदिरों के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी...
महाकुम्भ के लिए पर्यटन विभाग के कार्यों को अब गति दी जाएगी। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शनिवार को अलोपशंकरी, मनकामेश्वर मंदिर और नागवासुकि मंदिर के काम को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बड़े काम 15 नवंबर तक पूरे करें। 30 नवंबर तक केवल फिनिशिंग का काम बचना चाहिए। अधिकारी सबसे पहले अलोपशंकरी मंदिर पहुंचे। यहां पर अब पत्थर की बाउंड्री तैयार करने को कहा है। साथ ही 15 दिन रुक कर स्लैब तैयार करने के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं। अलोपशंकरी और मनकामेश्वर मंदिर में म्यूरल स्थापित करने के काम को साथ ही करने के लिए कहा। यहां पर जो पेड़ सामने आ रहे हैं, उनको पेंट माई सिटी के तहत नया लुक दिया जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के साथ अधिकारी दोनों स्थानों के बाद नागवासुकि मंदिर के काम को देखने भी गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।