Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजToll-Free Number for Complaints in Schools Basic Education Department s Initiative

सभी परिषदीय विद्यालयों पर चस्पा होंगे टोल फ्री नंबर

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर 18008893277 चस्पा करने का निर्णय लिया है। इस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण होगा। सभी शिक्षकों को प्रार्थना सभा की फोटो टैबलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 Oct 2024 07:03 PM
share Share

जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 18008893277 चस्पा होंगे। इस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि साप्ताहिक और मासिक समीक्षा बैठकों के दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों सहित प्रार्थना स्थल की प्रतिदिन की फोटो को टैबलेट में सुरक्षित रखने की रिपोर्ट लें। उनका संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराएं। जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फोटोग्राफ्स खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं भेज रहे हैं, प्रार्थना के समय उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण भी मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें