महाकुम्भ में स्थापित होगी तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति
आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा महाकुम्भ में भगवान तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। ट्रस्ट की टीम प्रयागराज आएगी और मेला क्षेत्र में जमीन चिह्नित करने की मांग...
आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट की ओर से महाकुम्भ में भगवान तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव और उनकी टीम सात दिनों के भीतर प्रयागराज आएगी। यहां मेलाधिकारी, जिलाधिकारी व कमिश्नर से मिलकर सभी मेला क्षेत्र में जमीन चिह्नित कर आवंटित करने की मांग करेगी। 12 वर्षों के अंतराल पर एक बार फिर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बालाजी महाराज का अलौकिक स्वरूप दिखाया जा सके। तिरुमला तिरुपति धर्मसंघ के संयोजक व पूर्व पार्षद राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज में बालाजी का मंदिर आना सौभाग्य का विषय है। इस बार संगम क्षेत्र के आसपास बालाजी महाराज की प्रतिकृति स्थापित करने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष वीआर नायडू ने उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता की है। ट्रस्ट की योजना है कि तिरुपति मंदिर की प्रतिकृति को भव्य तरीके से बनाया जाएगा। विशेष पुरोहितों के संरक्षण में पूजा पाठ व आरती की व्यवस्था की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए उप्र के सीएम योगी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।