Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree trains of Lucknow Faizabad and Basti closed again

लखनऊ, फैजाबाद व बस्ती की तीन ट्रेनें फिर बंद

Prayagraj News - प्रयागराज से लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती और प्रतापगढ जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। इसमें गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 16 March 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता

प्रयागराज से लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती और प्रतापगढ जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। इसमें गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है। कोरोना काल में बंद की ट्रेनों में से नौ जोड़ी ट्रेनें माघ मेला स्पेशल के नाम से प्रयागराज संगम स्टेशन से शुरू की गई थीं। इनमें से तीन जोडि़ी ट्रेनें मंगलवार से बंद कर दी गईं हैं। इसकी अवधि 15 मार्च तक घोषित थी। इनके फेरे बढ़ने का आदेश रेलवे बोर्ड से नहीं आने के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है।

प्रयागराज संगम से मनकापुर जाने वाली ट्रेन संख्या 04233 प्रयागघाट-मनकापुर ट्रेन प्रयागराज संगम से शाम 6.10 बजे चलती थी और अयोध्या, फैजाबाद, सुल्तानपुर होते हुए मनकापुर रात 12.50 बजे पंहुचती थी। अब इसका संचालन रोक दिया गया है। वापसी में ट्रेन संख्या 04234 मनकापुर से रात 2.30 बजे चलती थी और प्रयागराज संगम सुबह 8.50 बजे पंहुचती थी। जिन ट्रेनों को मंगलवार से बंद किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 04215 गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे प्रयागराज संगम से चलकर सुबह 10.10 बजे लखनऊ पहु्ंचती है। वापसी में ट्रेन संख्या 04216 लखनऊ से शाम 6 बजे चलकर प्रयागराज संगम रात 10.20 बजे पहुंचती थी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04231 प्रयागघाट-फैजाबाद और वापसी में ट्रेन संख्या 04232 लखनऊ से दोपहर 1.50 बजे चलकर प्रयागराज संगम रात 8.45 बजे पहुंचती थी।

इनका कहना है

ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी नहीं होने से कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। नया शेड्यूल जारी होने पर ट्रेन चलने लगेगी।

एएम पाठक, स्टेशन अधीक्षक प्रयागराज संगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें