रैगिंग के मामले में तीन छात्र निलंबित, हॉस्टल से निष्कासित
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डायमंड जुबिली हॉस्टल में रैगिंग की घटना में तीन छात्रों को निलंबित किया गया है। उन्हें हॉस्टल से निष्कासित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। छात्रों पर आरोप है कि...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डायमंड जुबिली (डीजे) हॉस्टल में रैगिंग की घटना पर तीन छात्रों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से उन्हें हॉस्टल से निष्कासित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीनों आरोपियों को 16 जनवरी को प्रॉक्टर ऑफिस में उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा गया है। डीजे हॉस्टल के नवप्रवेशियों ने प्रॉक्टर ऑफिस और रैगिंग पोर्टल पर शिकायत की थी कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। शिकायत मिलने पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कमेटी ने जांच की और आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। प्रो. सिंह ने बताया कि अंत:वासियों ने लिखित रूप से कुलानुशासक कार्यालय और एंटी रैगिंग पोर्टल पर शिकायत की कि विधि द्वितीय वर्ष के आकाश मिश्र, एमए द्वितीय वर्ष के अच्युत त्रिपाठी और एमकॉम द्वितीय वर्ष के कुलदीप सिंह ने जूनियर छात्रों को इंट्रो के नाम पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। छात्राओं का आरोप है कि इन तीनों ने जानबूझकर उन्हें परेशान किया और कई प्रकार की शारीरिक प्रताड़नाएं दीं। आरोपी छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अभिभावकों के साथ 16 जनवरी को कुलानुशासक कार्यालय में उपस्थित होकर इस कृत्य का लिखित स्पष्टीकरण दें। यह कृत्य गंभीर रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। क्यूं न उपाधियां निरस्त की जाए और विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।