Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree people including an elderly man walking in the morning were crushed by the car one died

सुबह टहल रहे बुजुर्ग समेत तीन को कार ने कुचला, एक की मौत

Prayagraj News - सुबह टहलने निकले बुजुर्ग समेत तीन को कार ने पीछे से कुचल दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 April 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

सुबह टहलने निकले बुजुर्ग समेत तीन को कार ने पीछे से कुचल दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वहीं कार सवार भाग गया। कर्नलगंज के कचहरी रोड निवासी महंत लाल चतुर्वेदी (60) प्राइवेट गार्ड थे। वह शुक्रवार सुबह टहल रहे थे। कारपेंट्री चौराहा कटरा में पीछे से सफेद कार ने ठोकर मार दी। कार उन्हें कुचलते हुए भाग गई। पैर व सिर में गंभीर चोट आई। एंबुलेंस से उन्हें एसआरएन में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। हादसे में घायल दो और लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस कार सवार का पता लगा रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में पूरा हादसा कैद हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें