सूती कपड़े का तीन लेयर वाला मास्क बना पसंद

कोरोना काल में न सिर्फ लोगों को मास्क की अहमियत पता चली है बल्कि उसकी गुणवत्ता को लेकर भी जागरूकता बढ़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 April 2021 03:30 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना काल में न सिर्फ लोगों को मास्क की अहमियत पता चली है बल्कि उसकी गुणवत्ता को लेकर भी जागरूकता बढ़ी है। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) की टीम ने 60 लोगों पर किए सर्वे में पाया है कि तीन लेयर वाला सूती कपड़े का मास्क काफी पसंद किया जा रहा है।

शुआट्स के टेक्सटाइल एवं अपेरल डिजाइनिंग विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. एकता शर्मा, डॉ. नरगिस फातिमा, शिवांगी शुक्ला और शोध छात्रा कोमल द्विवेदी का अध्ययन एशियन जर्नल ऑफ होम साइंस के जनवरी अंक में प्रकाशित हुआ है। अध्ययनकर्ताओं ने गूगल फॉर्म की मदद से एक प्रश्नोत्तरी तैयार की और उस पर विश्वविद्यालय के 18 से 65 आयु वर्ग के 60 लोगों से फीडबैक लिया।

खास खास

सभी 60 लोगों ने कोरोना काल में मास्क पहनना जरूरी बताया

98.3 प्रतिशत लोगों को मास्क की विभिन्न डिजाइन के विषय में जानकारी थी

93.3 प्रतिशत ने इको-फ्रेंडली और मेडिकेटेड मास्क पहनने को प्राथमिकता दी

83.3 प्रतिशत यह जानते हैं कि मास्क कूड़े में फेंका तो पर्यावरण को नुकसान होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें