सिफरी में दी गई मत्स्य पालन की जानकारी
प्रयागराज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें जैविक डेटा विश्लेषण के लिए बुनियादी सांख्यिकी अवधारणा पर 21 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पानी की गुणवत्ता और...
प्रयागराज। क्षेत्रीय केंद्रीय अंतर्स्थलीय मत्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी) प्रयागराज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हुआ। इसमें जैविक डेटा विश्लेषण के लिए बुनियादी सांख्यिकी अवधारणा निर्माण विषय पर विभिन्न जिलों से 21 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पानी की गुणवत्ता, मछलियों के जीवन की निर्भरता, नदियों में आने वाले बदलाव समेत मत्स्य और कृषि पालन के विषय पर जानकारी दी गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीएआर-सीआईएफआरआई बैरकपुर के निदेशक डॉ बीके दास ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह डॉ. मलय नस्कर, डॉ. धर्मनाथ झा, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. रोहन रमन, डॉ.वी.आर ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।