हज़रत अली की शहादत पर तीन दिन रहेगा सोग
Prayagraj News - प्रयागराज में हज़रत अली की शहादत पर 19 से 21 रमज़ान तक तीन दिन का सोग मनाया जाएगा। 21 मार्च को फजिर की नमाज़ के बाद मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार से मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की उपस्थिति में...

प्रयागराज। हज़रत अली की शहादत पर 19 से 21 रमज़ान तक तीन दिन लोग सोग में रहेंगे। 21 मार्च माहे रमज़ान की 19 को भोर में फजिर की नमाज़ के बाद मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार से मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी के खिताब के साथ तीन दिनी सोग का आग़ाज़ हो जाएगा। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार करेली जेके आशियाना में माहे रमज़ान की 19 को फजिर की नमाज़ के बाद मस्जिद स्व. अलहाज सैय्यद वज़ीर हुसैन से जुलूस निकाला जाएगा जो गश्त के बाद मौलाना डॉक्टर शम्सी के अल क़ायम पर पहुंचकर समाप्त होगा। माहे रमज़ान की 19वीं का क़दीमी जुलूस भोर में रानीमंडी धोबी गली मिर्ज़ा काज़िम अली के इमामबाड़े से निकाला जाएगा जो बच्चा जी धर्मशाला, रानीमंडी तिराहा, चकय्या नीम के रास्ते इमामबाड़ा आज़म हुसैन पर पहुंचकर समाप्त होगा। वहीं करेली रहमत नगर इबादतखाना अल खिज़रा में तीन दिवसीय सोग में 19, 20, 21 रमज़ान को मगरिब की नमाज़ के बाद मजलिस होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।