Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree-Day Art Exhibition Abhivyakti Concludes with Awards for Outstanding Artists

सर्वश्रेष्ठ कलाकृति में वर्षा और भीम रहे अव्वल

Prayagraj News - उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में तूलिका आर्टवर्क द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 'अभिव्यक्ति' का समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. एके वर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। वर्षा शाक्य और भीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
सर्वश्रेष्ठ कलाकृति में वर्षा और भीम रहे अव्वल

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की महात्मा गांधी कला वीथिका में तूलिका आर्टवर्क की ओर से प्रतिभा पांडेय के संयोजन में ‘अभिव्यक्ति नाम से आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. एके वर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ कलाकृति का पुरस्कार वर्षा शाक्य और भीम सिंह को संयुक्त रूप से प्रदान किया। जबकि सर्वश्रेष्ठ लाइव पेंटिंग का पुरस्कार सोनल यादव और प्रिया सिंह को संयुक्त रूप से दिया गया। अन्य कलाकारों को भी प्रमाणपत्र व उपहार भेंट किया गया। प्रदर्शनी में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर व अजामिल व्यास ने पहुंचकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रवीण पांडेय, अजय मिश्र, आराध्या, शिखा, पूजा सिंह आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें