Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजThree Cybercriminals Arrested for 28 Lakh Fraud in Digital Scam

डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े 28 लाख रुपये ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

प्रयागराज के एक युवक के साथ तीन महीने पहले 28 लाख 62 हजार रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, और ठगी की रकम की डायरी मिली। ठगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 4 Oct 2024 10:24 PM
share Share

शहर के एक युवक को तीन महीने पहले डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख 62 हजार रुपये ठगी करने वाले तीन शातिरों को शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, ठगी की रकम के हिसाब-किताब की एक डायरी, 12 एटीएम कार्ड व 10 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। हालांकि ठगी के रुपये को विदेश में क्रिप्टो करेंसी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। तीनों आरोपी कानपुर के निवासी बताए गए हैं। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि बीते 12 जुलाई को प्रयागराज के हर्ष भट्ट को अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वालों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए हर्ष के आईडी को 70 आतंकियों के इस्तेमाल करने की सूचना दी गई। साथ ही उनके आईडी पर मुम्बई से ईरान ड्रग्स का पार्सल पकड़े जाने की बात कही गई। हर्ष को डिजिटल अरेस्ट कर डरा धमकाकर 28 लाख 62 हजार रुपये खातों में ट्रांसफर कराया गया। घटना के बाद हर्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी तफ्तीश के दौरान तीन आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में कानपुर जिले के हनुमंत विहार निवासी मृदुल कुमार बाजपेई, कल्याणपुर निवासी गगन प्रताप सिंह और पुरवा बर्रा निवासी हिमांशू वर्मा शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से साउथ एशियन देश (लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैंड आदि) में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हुए है। भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे बैंक अकाउंट खुलवाकर अपने पास बुलवाते है। इसके बाद चेकबुक, एटीएम, इंटरनेट बैंकिग पासवर्ड आदि लेकर ओटीपी फारवर्डर एप के माध्यम से साउथ एशियन देशों में बैठे साइबर ठगों को दे देते हैं। इसके बाद इन खाते का इस्तेमाल कर यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में तब्दील कर दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें