Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThree Brothers Beaten in Daraganj Over Children s Dispute

बच्चों के विवाद में घर में घुसकर पीटा

Prayagraj News - दारागंज थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद के चलते तीन भाइयों को पीटा गया। संजीत गुप्ता ने पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि विवाद में आक्रोशित लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। जब उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 19 Nov 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

दारागंज थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में तीन भाइयों को पीट दिया गया। पीड़ित ने दारागंज थाने में पड़ोसी रंजीत गुप्ता, सचिन गुप्ता सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बक्शीखुर्द दारागंज निवासी संजीत गुप्ता ने तहरीर दी है कि बच्चों से हुए झगड़े की खुन्नस में आरेापियों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि उसकी मां बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया। दो भाइयों जितेन्द्र एवं प्रदीप को भी पीटा गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें