सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट व प्रयागराज स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
Prayagraj News - मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद के पक्षकार आशुतोष पांडेय को व्हाट्स एप पर हाईकोर्ट और प्रयागराज जंक्शन को उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को व्हाट्स एप पर वाइस मैसेज कर हाईकोर्ट और प्रयागराज जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना पर प्रयागराज जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस घटना के कुछ देर बाद मंगलवार दोपहर जब आशुतोष हाईकोर्ट परिसर के अंदर थे तब उन्हें कॉल कर जान से मारने और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रयागराज जीआरपी मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
आशुतोष पांडेय ने बताया कि वह ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस से प्रयागराज आ रहे थे। रास्ते में ट्रेन में ही उनको पाकिस्तान से वाइस मैसेज भेजा गया। सोमवार रात 1:37 बजे और 2:37 बजे दो बार कॉल आई। इस बीच उन्हें छह वाइस मैसेज आए। रिकार्डिंग में हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। तुम्हारे में दम नहीं है। 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे। मथुरा, दिल्ली... हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंगे। आशुतोष ने 139 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार सुबह जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन व प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चला। खोजी कुत्तों के साथ पुलिस टीम ने जांच की।
आशुषोष ने बताया कि दोपहर में वह हाईकोर्ट सुनवाई में गए थे। इस दौरान दोपहर 3:37 बजे फिर पाकिस्तान से कॉल करके उन्हें धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने कहा कि 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। बम से तुम्हारे साथ सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। आशुतोष पांडेय को इसके पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। उन्होंने प्रयागराज, कौशाम्बी व फतेहपुर में केस दर्ज कराए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।