Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजThreats from Pakistani Number Linked to Mathura Dispute Case

पाकिस्तान से कौन बार-बार दे रहा धमकी, जांच हुई कठिन

प्रयागराज में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से जुड़े मोबाइल नंबर से धमकी मिली है। इस नंबर से पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं। अब तक प्रयागराज, कौशाम्बी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 20 Nov 2024 06:26 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को व्हाट्सएप पर कॉल व वाइस मैसेज करके सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और प्रयागराज जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला मोबाइल नंबर पाकिस्तान से जुड़ा है। 923 से शुरू इस मोबाइल नंबर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पाकिस्तानी नंबर से कौन बार-बार धमकी दे रहा है, जीआरपी के साथ अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही है। हालांकि पाकिस्तानी नंबर का डिटेल पता करना स्थानीय पुलिस के लिए मुश्किल है।

आशुतोष पांडेय को पाकिस्तानी नंबर से पहले भी धमकियां मिली थी। प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और जीआरपी थाने में अब तक धमकी के पांच केस दर्ज किए जा चुके हैं। आशुतोष ने बताया कि सबसे पहले जनवरी में मथुरा में उन्हें धमकी मिली थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर मथुरा पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद पेशी पर आते वक्त फतेहपुर में धमकी मिली। कोतवाली, फतेहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। तीसरा केस सैनी थाना जिला कौशाम्बी में दर्ज हुआ था। इसके बाद प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में धमकी का मामला दर्ज किया गया। अब पांचवां केस जीआरपी ने दर्ज किया है। आशुतोष ने बताया कि बार-बार धमकी मिलने के बाद अब इन सभी प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें