महाकुम्भ में बम ब्लास्ट की धमकी, सोशल मीडिया पर आरोपी ने किया ट्वीट
Prayagraj News - महाकुम्भ में खालिस्तानी आतंकी पन्नू के बाद नसर पठान नामक युवक ने बम ब्लास्ट की धमकी दी है। उसने इंस्टाग्राम पर धमकी पोस्ट की, जिसमें एक हजार लोगों की जान लेने की बात कही गई। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र...
महाकुम्भ नगर। खालिस्तानी आतंकी पन्नू के बाद एक और शख्स ने महाकुम्भ में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है। नसर पठान नाम युवक की इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी पोस्ट की गई है। मेला क्षेत्र के कोतवाली प्रभारी देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं साइबर पुलिस की टीम मामले की विवेचना में जुटी है। कुम्भ पुलिस के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'इंस्टाग्राम पर nasar_kattar_miya नाम की आईडी से महाकुम्भ में बम ब्लास्ट करने की धमकी पोस्ट किया गया है। साथ ही बम ब्लास्ट में कम से कम एक हजार लोगों की बम ब्लास्ट से जान लेने की बात लिखी है। इसकी जानकारी होते ही कुम्भ पुलिस में खलबली मच गई। आईडी की जांच की गई, तो किसी नसर पठान नामक युवक के नाम रजिस्टर्ड है। मेला कोतवाली प्रभारी देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मेला साइबर पुलिस को विवेचना करने की जिम्मेदारी दी गई है।
धमकी के बाद हाई अलर्ट
महाकुम्भ के आतंक फैलाने वाली दूसरी धमकी के बाद मेला पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। समूचे मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं एटीएस, बम निरोधक दस्ता व अन्य सुरक्षा एजेंसियां की भी सतर्कता बढ़ गई है। मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा सड़क, जल व वायु मार्ग पर भी विशेष निगरानी तेज कर दी गई है।
वर्जन
नसर पठान नामक युवक की इंस्टाग्राम आईडी से महाकुम्भ को लेकर धमकी दी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम को विवेचना की जिम्मेदारी दी गई है। - राजेश द्विवेदी, एसएसपी कुम्भ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।